Thursday, December 26, 2024
HomeLatest Newsपहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे मल्‍हार ठाकर और चेतन दैया

पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे मल्‍हार ठाकर और चेतन दैया

गुजराती सिने जगत के दो चमकते सितारे पहली बार एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। जी हां, चेतन दैया और मल्‍हार ठाकर पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल भोले और विनित कनोजिया निर्देशित आगामी फिल्‍म विक्‍कीडानो वरघोडो में जहां मल्‍हार ठाकर लीड भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, दूसरी ओर चेतन दैया भी महत्‍वपूर्ण किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिने कॉर्प बैनर तले बनने वाली फिल्‍म विक्‍कीडानो वरघोडो में चेतन दैया एक अलग तरह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो चेतन दैया का किरदार नकारात्‍मक हो सकता है।

हालांकि, संपर्क करने पर इस बारे में फिल्‍म अभिनेता चेतन दैया ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया, क्‍योंकि निर्माता निर्देशक किरदारों को लेकर रहस्‍यमय स्थि‍ति बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन, अभिनेता चेतन दैया अपने किरदार को लेकर को लेकर काफी रोमांचित हैं और उत्‍सुक हैं।

गौरतलब है कि चेतन दैया की हंगामा हाउस के बाद रघु सीएनजी भी सिनेमा घरों में पहुंच चुकी है और उनकी आने वाली फिल्‍मों में विरल राव की अफरा तफरी शामिल है।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments