Friday, December 6, 2024
HomeGossip/Newsईद 2020 पर रिलीज होगी सुपर स्‍टार सलमान खान की यह फिल्‍म

ईद 2020 पर रिलीज होगी सुपर स्‍टार सलमान खान की यह फिल्‍म

दुनिया भर में सलमान खान के जबरा फैंस को सरप्राइज देते हुए, निर्देशक प्रभु देवा और सुपरस्टार सलमान खान की पॉवरपैक जोड़ी इस साल क्रिसमस पर “दबंग 3” और अगले साल ईद पर “राधे” के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है।

सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें क्रिसमस पर चुलबुल पांडे और ईद पर राधे के साथ मोस्ट वांटेड भाई की झलक साझा की है।

यह वीडियो पोस्ट कर सलमान खान लिखते है : Aap he ne poocha tha ‘Dabangg 3’ ke baad kya? What and when? Yeh lo answer #EidRadheKi
http://bit.ly/RadheThisEid  @arbaazSkhan @SohailKhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @atulreellife @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia @ReelLifeProdn  

सलमान खान के इन दो प्रतिष्ठित किरदारों के प्रति दीवानगी से हर कोई वाकिफ़ रखता है और ये ही वजह है कि वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस के बीच भाईजान के प्रति जुनून देखने मिल रहा है। बॉलीवुड की इस डायनामिक जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं और अब अपने दो पसंदीदा किरदारों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है।

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी।

फ़िल्म “राधे” भी प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमा खान एवं सोहेल खान द्वारा निर्मित होगी।    

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments