हैदराबाद। मेगा स्टार चिरंजीवी आठ साल के लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर मुख्य भूमिका में वापसी कर रहे हैं। फिल्म कैदी नंबर 150 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
डांस, रोमांस और एक्शन से भरपूर ट्रेलर डांस से शुरू होता है, रोमांस में से गुजरता हुआ एक्शन पर आकर खत्म हो जाता है।
राम चरण निर्मित फिल्म कैदी नंबर 150 में दर्शकों के लिए हर तरह का मसाला डाला गया है। चिरंजीवी अब भी युवा अभिनेता नजर आते हैं।
ट्रेलर से साफ झलकता है कि कहानी एक मल्टीनेशनल कंपनी और किसानों के बीच की आपसी लड़ाई पर आधारित होगी, और चिरंजीवी गरीबों के लीडर, मसीहा और नायक होंगे।
फिल्मकार वीवी विनायक निर्देशित फिल्म में कैदी नंबर 150 में काजल अग्रवाल चिरंजीवी से रोमांस करती नजर आएंगी। राय लक्ष्मी भी फिल्म में अहम किरदार में हैं।