मुम्बई। रजनीकांत के दामाद और फिल्म स्टार धनुष की आगामी फिल्म वीआईपी 2 (वेल इला पट्टाधारी 2) का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अहम भूमिका में हैं।
लेकिन, बुधवार को रिलीज हुए फिल्म वीआईपी 2 टीजर में अभिनेत्री काजोल कहीं नजर नहीं आई। इस टीजर में अभिनेता धनुष एक्शन करते हुए जरूर दिखे। हालांकि, फिल्म पोस्टर में काजोल और धनुष दोनों बराबर नजर आ रहे हैं।
तमिल फिल्म जगत में धनुष के साथ काजोल करेंगी वापसी
ऐसा लगता है कि धनुष के प्रशंसकों को ध्यान में रखकर टीजर तैयार किया गया है। काजोल और अन्य कलाकारों की झलक के लिए दर्शकों को ट्रेलर का इंतजार करना होगा।
बता दें कि सौंदर्य रजनीकांत निर्देशित फिल्म वीआईपी 2 में धनुष और काजोल के अलावा अमला पाल भी अहम किरदार में हैं। फिल्म की कहानी और संवाद स्वयं धनुष ने लिखे हैं और फिल्म वीआईपी 2 28 जुलाई 2017 को रिलीज होगी।