कॉपीराइट मामले में बुरे फंसे ‘Game Changer’ निर्देशक S. Shankar

0
12548

फिल्म ‘Enthiran’ के मामले में निर्देशक S. Shankar की संपत्तियाँ ED ने जब्त कीं

रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘Enthiran’ के निर्देशक S. Shankar की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में निर्देशक S. Shankar ने राम चरण अभिनीत फिल्म Game Changer का निर्देशन किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ₹10.11 करोड़ मूल्य की उनकी तीन संपत्तियाँ जब्त कर ली हैं।

यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है। यह कदम फिल्म ‘Enthiran’ (Robot) की कहानी की चोरी से जुड़े मामले के संबंध में उठाया गया है।

S SHANKAR Director Game Changer
Image Source : Instagram – S SHANKAR Director Game Changer

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार, लेखक Aarur Tamilnadan ने 2011 में चेन्नई की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में दावा किया गया था कि 2010 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘Enthiran’ उनकी लिखी कहानी ‘Jiguba’ से मिलती-जुलती है।

यह कहानी 1996 में तमिल पत्रिका Iniya Udhayam में प्रकाशित हुई थी और 2007 में दोबारा एक किताब में छपी थी। इसी कारण, Aarur Tamilnadan ने फिल्म के निर्देशक S. Shankar और अन्य लोगों पर Copyright Act, 1957 और भारतीय दंड संहिता (IPC), 1860 के तहत कार्रवाई की माँग की थी।

ED ने इस मामले में 2021 में जांच शुरू की और पाया कि फिल्म के निर्देशन, कहानी, पटकथा और संवादों के लिए S. Shankar को ₹11.5 करोड़ मिले थे। इसके बाद Film and Television Institute of India (FTII) की एक रिपोर्ट में ‘Jiguba’ और ‘Enthiran’ की कहानी में काफी समानताएँ पाई गईं।

ED ने बताया कि Copyright उल्लंघन अब PMLA के तहत एक अपराध है, इसलिए S. Shankar की संपत्तियाँ अस्थायी रूप से जब्त की गई हैं। इनमें चेन्नई स्थित एक फ्लैट और दो ज़मीन के प्लॉट शामिल हैं।

यह फिल्म ₹100-130 करोड़ के बजट में बनी थी और इसे हिंदी में ‘Robot’, तेलुगु में ‘Robo’ और कन्नड़ में ‘Bombat Robo’ नाम से रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म ₹290 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट साबित हुई थी।

कानूनी जानकारों का मानना है कि S. Shankar को ED के आदेश को चुनौती देने का मौका मिलेगा। अगर अदालत में यह साबित होता है कि फिल्म की कहानी चोरी की गई थी, तो निर्देशक को कड़ी सज़ा हो सकती है। हालाँकि, Madras High Court ने 2023 में Aarur Tamilnadan के मुआवज़े की माँग को खारिज कर दिया था। अब देखना यह है कि S. Shankar इस मामले से कैसे बाहर निकलते हैं और अदालत का अगला कदम क्या होगा।