चेन्नई। फिल्म देखने के अनुभव को नए आयाम देने का सपना देखने वाले फिल्मकार एस.एस. राजामौली का कहना है कि वर्चुअल रियलिटी (वीआर) ‘बाहुबली’ को सिनेमा की सीमाओं से आगे ले जाने में मददगार होगी और वह इस प्रयास को लेकर उत्साहित हैं।
राजामौली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हम ‘बाहुबली’ को वर्चुअल रियलिटी के रूप में पेश करने पर काम कर रहे हैं। फिलहाल हम 2-वीआर अनुभवों पर काम कर रहे हैं।”
वीआर एक कंप्यूटर निर्मित तीन आयामी छवि या वातावरण है जिसके जरिए दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।
इस तकनीक के जरिए राजामौली दर्शकों को ‘बाहुबली’ के सेट पर मौजूद होने का अहसास कराएंगे।
राजामौली ने कहा कि बेहतर साझीदारों और वीआर टीम के जरिए आसानी से और व्यापक तौर पर इन अनुभवों का अहसास कराने की दिशा में काम किया जा रहा है ।
‘बाहुबली-2’ 28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। -आईएएनएस