हैदराबाद। वस्तु एवं सेवा कर सतर्क विभाग के महानिदेशालय ने सोमवार शाम को एक प्रेस बयान जारी करते हुए मशहूर तमिल फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता विशाल के फिल्म प्रोडक्शन हाउस पर रेड मारने की बात को खारिज कर दिया।
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि वस्तु एवं सेवा कर के गुप्तचर अधिकारियों ने बाद दोपहर फिल्म अभिनेता के प्रोडक्शन हाउस पर टीडीएस और एक्साइज रिकॉर्ड चैक करने के लिए छापा मारा क्योंकि विशाल अभिनेता होने के साथ साथ फिल्म निर्माता और वितरक भी हैं।
ख़बर सामने आने के बाद वस्तु एवं सेवा कर गुप्तचर विभाग के महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक पीवीके राजशेखर ने चैन्ने में प्रेस बयान में कहा, ‘डीजीजीएसटीआई के अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह का कोई सर्च आॅपरेशन नहीं किया गया, जो ख़बरों में कहा जा रहा है, दरअसल वह पूर्ण रूप से बेबुनियाद है।’
उधर, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर एक प्रेस बयान जारी करते हुए अभिनेता विशाल के प्रोडक्शन हाउस पर पड़े छापे की ख़बरों को बेबुनियाद करार दिया है।
Clarification on reports by some news agencies that DGSTI conducted search on premises of Sh. Vishal, President TN Film Producers Council. pic.twitter.com/KGH3K34rjG
— CBEC (@CBEC_India) October 23, 2017
गौरतलब है कि तमिल फिल्म निर्माता काउंसिल के अध्यक्ष और दक्षिण भारतीय कलाकार एसोसिएशन के महासचिव विशाल ने फिल्म मेरसल को लेकर भाजपा नेता एस राजा की आलोचना की थी, जिन्होंने फिल्म मेरसल को इंटरनेट पर देखने की बात कही थी।
अभिनेता विशाल ने भाजपा नेता पर पायरेसी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में एच राजा ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से केवल विवादित डायलॉग वाला वीडियो क्लिप देखा गया था, जो वायरल हो रहा था।
इसके बाद विशाल के घर पर जीएसटीआई के छापे पड़ने की ख़बर सामने आयी और इसको भाजपा नेता की आलोचना के जोड़कर देखा जाने लगा।