क्या भाजपा नेता की निंदा करने वाले अभिनेता के घर पर पड़ा GST-I का छापा?

0
244

हैदराबाद। वस्तु एवं सेवा कर सतर्क विभाग के महानिदेशालय ने सोमवार शाम को एक प्रेस बयान जारी करते हुए मशहूर तमिल फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता विशाल के फिल्म प्रोडक्शन हाउस पर रेड मारने की बात को खारिज कर दिया।

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि वस्तु एवं सेवा कर के गुप्तचर अधिकारियों ने बाद दोपहर फिल्म अभिनेता के प्रोडक्शन हाउस पर टीडीएस और एक्साइज रिकॉर्ड चैक करने के लिए छापा मारा क्योंकि विशाल अभिनेता होने के साथ साथ फिल्म निर्माता और वितरक भी हैं।

ख़बर सामने आने के बाद वस्तु एवं सेवा कर गुप्तचर विभाग के महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक पीवीके राजशेखर ने चैन्ने में प्रेस बयान में कहा, ‘डीजीजीएसटीआई के अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह का कोई सर्च आॅपरेशन नहीं किया गया, जो ख़बरों में कहा जा रहा है, दरअसल वह पूर्ण रूप से बेबुनियाद है।’

उधर, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अपने आधि​कारिक ट्विटर खाते पर एक प्रेस बयान जारी करते हुए अभिनेता विशाल के प्रोडक्शन हाउस पर पड़े छापे की ख़बरों को बेबुनियाद करार दिया है।

गौरतलब है कि तमिल फिल्म निर्माता काउंसिल के अध्यक्ष और दक्षिण भारतीय कलाकार एसोसिएशन के महासचिव विशाल ने फिल्म मेरसल को लेकर भाजपा नेता एस राजा की आलोचना की थी, जिन्होंने फिल्म मेरसल को इंटरनेट पर देखने की बात कही थी।

अभिनेता विशाल ने भाजपा नेता पर पायरेसी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में एच राजा ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से केवल विवादित डायलॉग वाला वीडियो क्लिप देखा गया था, जो वायरल हो रहा था।

इसके बाद विशाल के घर पर जीएसटीआई के छापे पड़ने की ख़बर सामने आयी और इसको भाजपा नेता की आलोचना के जोड़कर देखा जाने लगा।