मुम्बई। बाहुबली अभिनेता राणा दग्गुबाटी की अगली बहुभाषी फिल्म हाथी मेरे साथी, जो दीवाली के मौके पर रिलीज होने की संभावना है, का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
अभिनेता राणा दग्गुबाटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सोमवार को अपनी अगली फिल्म हाथी मेरे साथी से संबंधित एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में अभिनेता राणा दग्गुबाटी हाथी के साथ नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म हाथी मेरे साथी तीन भाषाओं में फिर से बनने जा रही है, जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं और इस फिल्म में राणा दग्गुबाटी के किरदार का नाम बनदेव होगा।
फिल्म हाथी मेरे साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग थाईलैंड समेत भारत के कई हिस्सों में की जाएगी। इस महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है और इस फिल्म को एक नयी स्टोरीलाइन के साथ बनाया जाएगा।