हैदराबाद। तेलुगू सुपर स्टार जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म जय लव कुश (Jai Lava Kusa) ने बॉक्स आॅफिस पर तहलका मचा रखा है। हालांकि, फिल्म जय लव कुश को फिल्म समीक्षकों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
जानकारी के अनुसार बॉबी निर्देशित फिल्म जय लव कुश ने रिलीज के पहले ही विश्वभर में 49 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया था जबकि जूनियर एनटीआर, निवेथा थॉमस और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म ने घरेलू बॉक्स आॅफिस पर शुरूआती तीन दिन में 75 करोड़ के कलेक्शन आंकड़े को पार कर लिया था।
फिल्म जय लव कुश ने शुरूआती छह दिनों के अंदर विश्व भर में 100 करोड़ के ग्रोस कलेक्शन आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म ने शुरूआती पांच दिन में विश्वभर में 96 करोड़ से अधिक का ग्रोस कलेक्शन कर लिया था।
इस फिल्म ने जूनियर एनटीआर की बादशाह और नन्नकु प्रेमतो की लाइफलाटम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिए और जनता गैरिज के बाद दूसरी सबसे ज्यादा ग्रोस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई।