पुराने किरदार में नजर आएंगे कमल हासन !

0
195

चेन्नई। अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन अपनी आगामी त्रिभाषी फिल्म में अपना सर्वाधिक प्यारा किरदार पर्दे पर वापस उतारने जा रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को यहां इसकी घोषणा की जाएगी। हासन के करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “यह सच है कि कमल सर अपना सर्वाधिक लोकप्रिय किरदार निभाएंगे। अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा शुक्रवार को होगी।”

kamal hassan shruti hassan

राजीव कुमार द्वारा निर्देशिक फिल्म में हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन पर्दे पर पहली बार पिता और बेटी की भूमिका में साथ नजर आएंगे।

लोकप्रिय तेलुगू हास्य अभिनेता ब्रह्मानंदम, राम्या कृष्णन और सौरभ शुक्ला पहले ही इस फिल्म का हिस्सा हैं। तमिल, तेलुगू और हिंदी तीनों भाषाओं में एक-साथ फिल्म की शूटिंग होगी।

फिल्म के अधिकांश हिस्से की शूटिंग अमेरिका में होगी, इसके अलावा भारत में भी कुछ दृश्यों की शूटिंग होगी।

उस्ताद इलैयाराजा को फिल्म के संगीत के लिए उतारा गया है। आईएएनएस