हैदराबाद। गब्बर सिंह अभिनेता पवन कल्याण की आगामी फिल्म कटमरायूडू (Katamarayudu) के टीजर ने यूट्यूब पर धमाल मचा दी है।
जानकारी के अनुसार यूट्यूब पर 4 फरवरी 2017 को रिलीज हुए फिल्म टीजर को अब तक 4,387,665 बार देखा जा चुका है। ख़बर लिखे जाने तक फिल्म का टीजर यूट्यूब ट्रेंड के आठवें नंबर के पायदान पर था।
सूत्रों के अनुसार किसी भी टॉलीवुड फिल्म टीजर को 24 घंटों के अंदर इतने बार नहीं देखा गया। दिलचस्प बात तो यह है कि केवल शुरूआती साढ़े पांच घंटों के भीतर टीजर ने 2 मिलीयन के आंकड़े को छू लिया था। और इतना ही नहीं, इसको 1.5 लाख से अधिक लाइक मिले, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड संख्या है।
दिलचस्प बात तो यह है कि पवन कल्याण की कटमरायूडू का टीजर तमिल फिल्म काबली टीजर के बाद सबसे अधिक देखा जाने वाली टीजर बन गया है।
किशोर कुमार परदासनी निर्देशित फिल्म कटमरायूडू में पवन कल्याण के साथ श्रुति हासन नजर आएंगी। हालांकि, टीजर में केवल पवन कल्याण दबंग रूप में नजर आ रहे हैं।