चैन्ने। अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप को केरल हाईकोर्ट से जमानत मिली। मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे के आस पास एक सफेद शर्ट में पहने हुए मलयालम अभिनेता दिलीप अलुवा उप-जेल से बाहर निकले।
जानकारी के अनुसार अभिनेता दिलीप ने जमानत के लिए पांचवीं बार अपील की थी, और हाईकोर्ट में जमानत के लिए तीसरी बार। अभिनेता दिलीप को इसी साल जुलाई महीने में अभिनेत्री के अपहरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जस्टिस सुनील थॉमस ने सख्त प्रावधानों के अधीन अभिनेता दिलीप की जमानत अपील को स्वीकार किया है। अभिनेता को अदालत ने निर्देश दिया कि वह गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश न करें और जब जब अनिवार्य हो, जांच टीम के सामने पेश हों।
इसके अलावा अदालत ने अभिनेता दिलीप को अपना पासपोर्ट और जमानत राशि के रूप में एक लाख रुपये जमा करवाने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि 31 वर्षीय लोकप्रिय अदाकारा का अपहरण 17 फरवरी 2017 को उस समय हुआ, जब वह फिल्म शूटिंग से वापस आ रही थी। अभिनेत्री ने पुलिस शिकायत में खुद के साथ चलती गाड़ी में यौन शोषण होने की बात भी कही थी।