चेन्नई। तमिल फिल्म निर्माताओं और डिजिटल सर्विस प्रोवॉइडरों के बीच विजुअल प्रिंट फी को लेकर चल रहा विवाद शांत होने का समाचार मिल रहा है। तमिल फिल्म निर्माताओं ने अपनी हड़ताल वापस लेने का एलान कर दिया है।
नतीजन, अगले हफ्ते से तमिल फिल्में रिलीज होना शुरू हो जाएंगी। इसी विवाद के कारण रजनीकांत अभिनीत फिल्म काला की रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी थी। इस विवाद के कारण तमिल फिल्म जगत को कथित तौर पर दस करोड़ प्रति दिन नुकसान हो रहा था।
अंग्रेजी दैनिक हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार तमिल फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल पदाधिकारियों, सिनेमा मालिकों और डिजिटल सर्विस प्रोवॉइडरों के बीच हुई बैठक के बाद हड़ताल को वापस लेने का एलान हुआ।
तमिल फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विजुअल प्रिंट फी में कटौती होने के साथ साथ आॅनलाइन टिकट बुकिंग पर लगने वाला शुल्क भी 30 रुपये से कम होकर 4 रुपये होगा।
सूत्रों का कहना है कि डिजिटल सर्विस प्रोवॉइडर विजुअल प्रिंट फी आधी करने जा रहे हैं। इसका प्रभाव टिकट दरों पर पड़ेगा, जो 1 जून 2018 से प्रभाव में आएगा। सरकार भी इसको अनिवार्य बनाने के लिए आदेश पारित करेगी।
तमिल फिल्म निर्माता काउंसिल की हड़ताल खत्म होने के बाद अब तमिल फिल्मों के रिलीज होने का मार्ग खुल चुका है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से प्रमाण हासिल कर चुकी फिल्मों को क्रमबद्ध तरीके से रिलीज किया जाएगा, ताकि किसी भी फिल्म निर्माता को नुकसान का सामना न करना पड़े।