मुम्बई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट की अगली फिल्म मणिकार्णिका (अस्थायी नाम) को फिल्मकार कृष के रूप में दक्षिण भारत से जबरदस्त सहारा मिल गया है, जो झांसी की रानी के जीवन पर आधारित है। हाल ही में फिल्मकार केतन मेहता ने कंगना की इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया था।
कहा जा रहा है कि अभिनेत्री कंगना रनौट केतन मेहता के निर्देशन कौशल में भी दखलअंदाजी करना चाह रही थीं, जो फिल्मकार को पसंद नहीं आया और उन्हें ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया।
इनमें भी पढ़ें
- इस वजह से खानों के साथ काम नहीं करेंगी कंगना रनौट
- रंगून की असफलता को भूल कर इसमें मस्त हैं कंगना रनौट
- क्या शेखर सुमन ने कंगना रनौट पर ट्विट से साधा निशाना?
जानकारी के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गब्बर इज बैक के निर्देशक कृष करेंगे और इसकी कहानी बाहुबली 2 के निर्देशक एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे।
इतना ही नहीं, इस फिल्म के निर्माण में फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के संस्थापक और फिल्मकार कृष के दोस्त राजीव रेड्डी हिस्सेदारी डालने जा रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कंगना की यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तेलुगू में भी बनेगी क्योंकि कंगना रनौट दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैं।