चेन्नई। अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने अभिनेता शर्वानंद की आगामी तेलुगू फिल्म में नायिका के किरदार के लिए हामी भर दी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
एक बयान के मुताबिक, लावण्या, शर्वानंद के साथ दिखाई देंगी। इसका निर्देशन चंद्र मोहन करेंगे, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी। वहीं, शर्वानंद की यह 25वीं फिल्म है।
बीवीएसएन प्रसाद द्वारा निर्मित फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन होना अभी बाकी है।
लावण्या अल्लू शिरीष अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘श्रीरास्तु शुभमस्तु’ में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा वह तमिल-तेलुगू द्विभाषी फिल्म ‘मायावन’ में भी हैं।
गौरतलब है कि मिस उत्तराखंड 2006 लावण्या ने 2006 में Ssshhhh…Koi Hai से बॉलीवुड में कदम रखा, मगर बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली। फिर वर्ष 2012 में Andala Rakshasi से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अभिनय की दुनिया में छा गई।
-आईएएनएस