Home Regional Cinemas अभिनेता महेश बाबू ने बढ़ाया मेहनताना, पहुंचे टॉप कमाऊ सितारों में

अभिनेता महेश बाबू ने बढ़ाया मेहनताना, पहुंचे टॉप कमाऊ सितारों में

0
अभिनेता महेश बाबू ने बढ़ाया मेहनताना, पहुंचे टॉप कमाऊ सितारों में

हैदराबाद। भले ही फिल्‍म ब्रह्मोत्‍सवम ने बॉक्‍स ऑफिस पर कोई जादू न दिखाया हो, लेकिन अभिनेता महेश बाबू ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।

जी हां, यदि सूत्रों की मानें तो अब सुपर स्‍टार महेश बाबू अपनी अगली फिल्‍मों के लिए 25 करोड़ रुपये तक का मेहनताना लेने की ठान चुके हैं।

तेलुगूसिनेमा डॉट कॉम  के अनुसार निर्माता निर्देशक अभिनेता महेश बाबू को अच्‍छा खासा मेहनताना देने के लिए तैयार हैं। महेश बाबू ने हाल में तीन फिल्‍में साइन की हैं, जिनमें एआर मुरुगदॉस निर्देशित फिल्‍म शामिल नहीं है।

Mahesh Babu 001

रिपोर्ट के अनुसार इन तीन फिल्‍मों के लिए अभिनेता 25 करोड़ रुपये मेहनताना लेंगे। हालांकि, इससे पहले अभिनेता 18 करोड़ मेहनताना लेते थे। अभिनेता कोराताला सिवा की फिल्‍म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू करेंगे।

मेहनताना बढ़ाने के साथ ही महेश बाबू टॉप कमाऊ सितारों की सूची में शामिल हो चुके हैं। फिल्‍मकार एआर मुरुगदॉस निर्देशित और महेश बाबू अभिनीत फिल्‍म का ट्रेलर दीवाली पर रिलीज होगा।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।