चेन्नई। अभिनेता कार्थी और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म ‘डुएट’ का शीर्षक बदल दिया गया है, जो तमिल रोमांटिक ‘काटरु वेलियिदई’ का तेलुगू संस्करण है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रोमांटिक फिल्म ‘काटरु वेलियिदई’ के तेलुगू संस्करण का शीर्षक ‘डुएट’ से बदलकर ‘चेलिया’ रखा गया है।
जानकारी के अनुसार फिल्म मार्च में रिलीज होगी। कार्थी और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म बर्फ से ढके कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसकी शूटिंग कश्मीर, ऊटी और हैदराबाद के कुछ स्थानों पर हुई।
फिल्म में कार्थी पायलट की भूमिका में हैं, जबकि अदिति राव हैदरी एक चिकित्सक के किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ, आरजे बालाजी और दिल्ली गणेश भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।
-आईएएनएस