Sunday, December 8, 2024
HomeTrailer TalksTrailer Review! दमदार 'इरादा' ट्रेलर के साथ लौटे नसीरुद्दीन और अरशद

Trailer Review! दमदार ‘इरादा’ ट्रेलर के साथ लौटे नसीरुद्दीन और अरशद

मुम्‍बई। फिल्‍म इश्‍किया और डेढ़ इश्‍किया से सिने प्रेमियों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुकी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी जल्‍द ही फिल्‍म इरादा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

हाल ही में सस्‍पेंस ड्रामा फिल्‍म इरादा का ट्रेलर रिलीज किया गया है। अपर्णा सिंह निर्देशित फिल्‍म इरादा का ट्रेलर काफी उम्‍दा है। इस दमदार ट्रेलर की शुरूआत नसीरुद्दीन शाह के एक शेयर से होती है।

और अचानक दिव्‍या दत्‍ता अरशद वारसी को एक केस बंद करने का आदेश सुनाती है। लेकिन, अरशद वारसी अपने तरीके से केस को सुलझाने की कोशिश करते हुए ट्रेलर को आगे बढ़ाते हैं। और अरशद वारसी के धमकी भरे संवाद के साथ ट्रेलर समाप्‍त हो जाता है।

फिल्‍म इरादा के ट्रेलर में डायलॉग बेहद दमदार हैं जैसे कि

  • ‘शाह रुख खान की फिल्‍मों वाला शहर नहीं, राख में डूबा हुआ शहर है, कभी भी कोई भी मिसिंग हो जाता है।’
  • ‘जंगल में एक शेर होता है, और शहर में सिर्फ एक खलीफा। बाकी जो सब होते हैं, बस होते हैं।’
  •  ‘यह शहर जितना जमीन के ऊपर हैं ना, उतना ही जमीन के नीचे है।’

अभिनेता अरशद वारसी अपने काम को कॉमिक फ्लेवर डालते हुए करते हैं, इसलिए ट्रेलर में अधिकतर समय अरशद वारसी अपनी बात को मजाकिया लहजे में कहते नजर आएंगे।

दरअसल, फिल्‍म की कहानी एक बिजनसमैन की फैक्‍ट्री में हुए बंब धमाके की जांच के इर्दगिर्द घूमेगी। एनआईए अधिकारी को जांच का जिम्‍मा सौंपा जाएगा, जो पूर्व आर्मी मैन से मिलेगा, जो अपनी बेटी की मौत का बदला लेना चाहता है। महिला पत्रकार जो अपने मरे हुए बायफ्रेंड के हत्‍यारों को सजा दिलाना चाहती है।

हर किसी का अपना अपना इरादा होगा, जो 17 फरवरी 2017 को सिनेमा हॉल में जगजाहिर होगा, तो इंतजार कीजिए। फिल्‍म में शरद केलकर, दिव्‍या दत्‍ता और राजेश शर्मा भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में हैं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments