दिसपुर। असमी अभिनेत्री अंगूरलता देका अभिनय की दुनिया से निकलकर राजनीति की दुनिया में अपनी जीत के साथ कदम रख चुकी हैं।
जी हां, बीजेपी ने हाल में असम में जबरदस्त जीत दर्ज की है, जीते हुए विधायकों में एक नाम असमी अभिनेत्री अंगूर लता का भी है।
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री और मॉडल अंगूरलता देका ने असम विधानसभा चुनाव 2016 में असम के बट्टादोरबा सीट पर जीत हासिल की है।
इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेसी नेता गौतम बोरा के साथ था। गौतम बोरा को हराकर जीत दर्ज करने वाली अंगूरलता ने पिछले साल ही वैवाहिक जीवन शुरू किया है।
अभिनय के साथ साथ निर्देशन में भी अच्छी पकड़ है। अभिनय की दुनिया से निकलकर बहुत सारी अभिनेत्रियां राजनीति की दुनिया में आई। मगर, जयललिता जैसा रुतबा अभी तक किसी ने हासिल नहीं किया।