मुंबई। लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नमन का किरदार निभा रहे अभिनेता अंशुल पांडे धारावाहिक की छलांग से उत्साहित हैं।
उनका कहना है कि उनके किरदार को एक बार फिर महत्व मिला है, जिससे वह बेहद खुश हैं। अंशुल ने कहा, “मैं शो की छलांग से खुश हूं, क्योंकि इससे पहले शो में मेरे लिए करने को बहुत कुछ नहीं था, लेकिन अब एक बार फिर महत्व मिलने से मैं खुश हूं।”
अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्हें पूर्व की अपनी भूमिका से भी कोई परेशानी नहीं हुई, जब स्टार प्लस के इस चर्चित धारावाहिक में उनके पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं था।
उन्होंने कहा, “टेलीविजन शो हमेशा एक जैसे ही होते हैं, जिसमें कभी किन्हीं खास किरदारों पर ध्यान केंद्रित होता है तो कभी दूसरे किरदारों पर और इसलिए समय-समय पर सभी के लिए इसमें करने को बहुत कुछ होता है। इसलिए मुझे उस वक्त कोई समस्या नहीं हुई थी, जब मेरे पास करने को बहुत कुछ नहीं था।”
एक व्यापारी का किरदार निभा रहे अंशुल पांडे ने बताया कि अब उनका किरदार नकारात्मक बनने जा रहा है।
अंशुल ने कहा, “मुझे नायरा के बारे में सबकुछ पता है, लेकिन मैं किसी तरह अक्षरा से बदला लेना चाहता हूं। मैंने उसके बारे में किसी को नहीं बताया। नायरा का रहस्य मुझे और मेरी पत्नी करिश्मा के बीच में है।”
-आईएएनएस