आज 28 अप्रैल 2016 को अपनी 28वीं शादी की सालगिरह का मजा नहीं ले रहे होते। जी हां। मोहन लाल और सुचित्रा की शादी को 28 साल पूरे हो गए।
दक्षिण अभिनेता मोहन लाल ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट पोस्ट किया है।
मलयालमी फिल्मों से फिल्मी सफर शुरू करने वाले मोहन लाल ने कई भाषा की फिल्मों में काम किया है, जिनमें हिन्दी फिल्में भी शामिल हैं। अब तक मोहन लाल 320 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।
मोहन लाल ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ’28 अप्रैल को प्यार और एकता को 28 साल हो गए, वे वियतनाम में अपने दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं।’
दरअसल 28 अप्रैल 1988 को अभिनेता मोहन लाल ने सुचित्रा बालाजी से विवाह किया था। सुचित्रा दक्षिण फिल्म निर्माता अभिनेता के बालाजी की बेटी हैं। मोहन सुचित्रा के दो बच्चे हैं।
दक्षिण में मोहन लाल और सुचित्रा को एक खूबसूरत और आदर्श जोड़े के रूप में देखा जाता है। बताया जाता है कि सुचित्रा और मोहन लाल की लव अरेंज मैरिज है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुचित्रा मोहन लाल की बहुत बड़ी फैन थीं और वे मोहन लाल को ग्रीटिंग व फूल भेजती थीं। जब दोनों की शादी की बात चली तो कुंडली मिलान सही नहीं बैठ रहा था। घर वाले शादी करवाने से डर रहे थे और शादी की बात को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। किंतु, दोनों के प्यार ने ज्योतिषियों को झूठा साबित कर दिया।
काफी उतार चढ़ाव के बाद भी जिन्दगी सरलता से आगे बढ़ रही है। सुचित्रा मीडिया के बीच अधिक नहीं आती हैं।