मुम्बई। भले ही पूजा हेगड़े की हिंदी डेब्यु फिल्म मोहनजोदड़ो ने सिनेमा खिड़की पर कोई धमाल न मचाई हो। लेकिन, इनदिनों खूबसूरत पूजा हेगड़े दक्षिण सिनेमा में काफी सक्रिय और व्यस्त अभिनेत्री बन चुकी हैं।
ख़बर थी कि पूजा हेगड़े ने मशहूर तेलुगू फिल्म निर्देशक हरीश शंकर की फिल्म वाल्मीकि में अभिनय करने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की है। यह मेहनताना पूजा ने केवल 15 दिन की शूटिंग करने के लिए मांगा।
उधर, इस मामले में बात करते हुए फिल्म निर्देशक हरीश शंकर ने कहा, ‘मीडिया में जो भी पूजा हेगड़े के मेहनताने को लेकर ख़बर चल रही है, वो पूरी तरह बेबुनियाद है। पूजा हेगड़े ने मेहनताना बढ़ाने के लिए कोई मांग नहीं की है।’
गौरतलब है कि हरीश शंकर तमिल क्राइम ड्रामा जिगरतांडा नामक फिल्म का तेलुगू रीमेक वाल्मीकि बना रहे हैं। इस फिल्म मेंं वरुण तेज लीड भूमिका में नजर आएंगे।