चेन्नई | फिल्मकार नलन कुमारस्वामी का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह अपनी तमिल फिल्म ‘सूधु कव्वम’ के हिंदी संस्करण का निर्देशन करना चाहते हैं। उनकी यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।
नलन का कहना है कि वह इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
नलन ने आईएएनएस से कहा, “कई चीजें हैं जो हम मूल फिल्म में नहीं कर पाए। मैं जानता हूं कि बॉलीवुड में ऐसे प्रतिबंध नहीं होंगे। इसलिए मैं फिल्म के हिंदी संस्करण का निर्देशन करना चाहता हूं, क्योंकि कुछ भी करने की अनुमति मिलने के बाद मैं इसे एक बेहतर फिल्म बना सकता हूं।”
फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार रोहित शेट़्टी खरीद चुके हैं।
नलन ने कहा, “मैं जानता हूं कि रोहित ने अधिकार खरीदे हैं, लेकिन उसके बाद से इस पर कोई जानकारी नहीं है। मैंने केवल यह सुना है कि निर्माताओं को इसके लिए सही कलाकार चुनने में मुश्किल हो रही है।” (आईएएनएस)