विकी डोनर’ के तेलुगू रीमेक में तानिकेला

0
269

चेन्नई | दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर फिल्मकार, अभिनेता और लेखक तनिकेला भराणी हिन्दी फिल्म ‘विकी डोनर’ के तूलुगू रीमेक में वह भूमिका निभाएंगे, जो मूल फिल्म में अनु कपूर ने निभाई थी। इस फिल्म में मुख्य कलाकार सुमंत और पल्लवी सुभाष हैं।

फिल्म यूनिट के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म निर्माता वास्वव में इस फिल्म के लिए अनु कपूर को लेना चाहते थे, क्यूंकि इस फिल्म के लिए कोई भी कलाकार इस किरदार के साथ न्यायसंगत नहीं लग रह था। इसके बाद अभिनेता तनिकेला भराणी के नाम पर मुहर लग गई।”

नवोदित निर्देशक मलिक राम इस किरदार के लिए सबसे उपयुक्त कलाकार को लेना चा रहे थे, क्योंकि इसी किरदार की वजह से अनु कपूर को उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुआ था।

सुमंत इस फिल्म में आयुषमान का किरदार निभाएंगे। वह इस फिल्म के निर्माता भी हैं। यह फिल्म इस साल तक रिलीज हो सकती है। (आईएएनएस)