अहमदाबाद। इंटरनेशनल गुजराती फिल्म फेस्टिवल 2019 का आयोजन न्यू यर्सी और लास एंजलिस में होने जा रहा है। इस गुजराती फिल्म फेस्टिवल के लिए शॉर्ट फिल्मों से लेकर फीचर फिल्मों तक का नामांकन हो चुका है।
हाल ही में आयोजित हुए इंटरनेशनल गुजराती फिल्म फेस्टिवल 2019 के नामांकन एलान कार्यक्रम में फिल्मकार उमेश शुक्ला ने जूरी सदस्य जया वसावडा और सौम्या जोशी की मौजूदगी में फेस्टिवल में नामांकित हुई फिल्मों की सूची जारी की।
इस बार फिल्म फेस्टिवल के लिए 13 फीचर फिल्में, पांच शॉर्ट फिल्में, चार दस्तावेजी फिल्में और पांच गांधी जी के विचार पर निर्मित शॉर्ट फिल्में नामांकित हुई।
फीचर फिल्मों में नट सम्राट, शॉर्ट सर्किट, हवे थशे बाप रे, पात्र, सूर्यांश, शु थायु! आय एम ए गुज्जु, बैक बैंचर, वेंटीलेटर, ऑर्डर ऑर्डर आउट ऑफ ऑर्डर, फैमिली सर्कस, साहेब और बजाबा शामिल हैं।
शॉर्ट फिल्मों में द साइकिल, मारा दादा, मावतर, कॉन्सिअस, गांठ, दस्तावेजी फिल्मों में मानसी कच्छ, विसरती जाती कला भवाई, सत्या नी प्रयोगशाला, जीजे 1 वॉलस सिटी टू मॉर्डन सिटी, शामिल हैं।
महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित शॉर्ट फिल्मों में गांधी हत्या, वैशनव जन, बापा अने बापु, रीबूटिंग महात्मा, बाय बाय प्लास्टिक शामिल हैं।