चैन्ने। जैसा कि हम जानते हैं कि रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष एक बुजुर्ग दंपति, जो धनुष के माता पिता होने का दावा करते हैं, के कारण अदालतीय कार्रवाई में उलझे हुए हैं। हाल ही में हुई मेडिकल जांच के बाद इस केस में एक रोचक तथ्य सामने आया है।
दरअसल, कुछ समय पहले बुजुर्ग दंपति की ओर से अदालत में अभिनेता धनुष को अपना भागा हुआ बेटा साबित करने के लिए जन्म समय के शारीरिक निशान (गर्दन की बाईं तरफ तिल और बाईं कोहनी पर कट) संबंधी सबूत पेश किए गए थे। इसके बाद ही मद्रास हाईकोर्ट की मुदरै बेंच ने अभिनेता की मेडिकल जांच करवाने के आदेश दिए थे।
मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता धनुष के शरीर पर ऐसा कोई निशान नहीं है, जैसा बुजुर्ग दंपति की ओर से अदालत में दावा किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में साथ ही ऐसा भी कहा गया है कि अभिनेता के शरीर से लेजर तकनीक के सहारे एक बड़े तिल को हटाया गया है जबकि रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कट के किसी भी निशान को मिटाया नहीं जा सकता।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 मार्च 2017 को होगी। हालांकि, पिछली सुनवाई के दौरान बुजुर्ग दंपति ने धनुष का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए भी याचिका दायर की थी।