Western Wear में कुछ ऐसी नजर आती हैं ‘ये है मोहब्‍बतें’ की इशिता

0
420

मुम्‍बई। जैसा कि हम जानते हैं कि ये है मोहब्‍बतें की इशिता (दिव्‍यांका त्रिपाठी) जल्‍द ही नच बलिये 8 में अपने जीवन साथी एवं टेलीविजन अभिनेता विवेक दहिया के साथ ताल से ताल मिलाती नजर आएंगी।

लेकिन, नया अपडेट तो यह है कि हाल ही में दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने एक फोटोशूट करवाया है, जो सचिन कुमार द्वारा शूट किया गया है।

इस फोटोशूट की एक झलक सचिन कुमार ने अपने इंस्‍टाग्राम खाते पर शेयर की है, जिसमें दिव्‍यांका त्रिपाठी वेस्‍टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं और विवेक दहिया के हाथ में गिटार। दिव्‍यांका त्रिपाठी, जो पर्दे पर हमेशा भारतीय कपड़ों में नजर आती हैं, पूरी तरह रॉकिंग मूड में हैं।

वैसे भी शादी के बाद से दिव्‍यांका त्रिपाठी पहले से अधिक निखर गई हैं। विवेक दहिया और दिव्‍यांका त्रिपाठी की युगलबंदी देखकर लगता है कि बनाने वाले ने जोड़ी फुर्सत में बनाई है।

गौरतलब है कि नच बलिये का आठवां संस्‍करण 2 अप्रैल 2017 से शुरू हो जाएगा और पिछले साल जुलाई में वैवाहिक जीवन शुरू करने वाली दिव्‍यांका – विवेक की जोड़ी ने खिताब जीतने के लिए रिहर्सल शुरू कर दी है।

वैसे नच बलिये 8 के प्रोमो में तो इस खूबसूरत जोड़ी की रूमानियत देख ही चुके हैं।

Like करें  FilmiKafe का  Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।