हैदराबाद। तेलुगु फिल्म ए एए की जबरदस्त कामयाबी के बाद नितिन रेड्डी ने दो फिल्में साइन कर ली हैं। ख़बर के मुताबिक एक फिल्म नितिन रेड्डी की बहन अपने होम प्रोडक्शन बैनर श्रेष्ठ तले निर्मित करेंगी। और दूसरी फिल्म का निर्माण केके राधामोहन करेंगे।
जानकारी के अनुसार श्रेष्ठ बैनर तले बनने वाली फिल्म के निर्देशक की जल्दी घोषणा होने की संभावना है। जबकि दूसरी फिल्म नितिन जो केके राधामोहन के साथ करने जा रहे हैं, उनके बारे में अभी जानकारियां खुलकर सामने नहीं आई हैं। हालांकि, सूत्रों का मानना है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।
इन दिनों फिल्मों के लिए अन्य कलाकारों का चयन शीघ्र होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। उम्मीद है कि ए एए की बड़ी सफलता के बाद नितिन रेड्डी अपनी अगली फिल्म का चुनाव सोच समझकर करेंगे क्योंकि सिने प्रेमियों की उनसे उम्मीदें बढ़ चुकी हैं।
नितिन की ए एए ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर 2.5 मिलीयन यूएस डॉलर की कमाई के साथ जबरदस्त सफलता अर्जित की। इस फिल्म में नितिन के साथ सामंथा रुथ प्रभु नजर आई थीं, जिनको यूएस बॉक्स ऑफिस क्वीन कहा जाता है।