हैदराबाद। अभिनेता कमल हासन के लेख से उपजा हिंदू आतंकवाद का मामला दिन प्रति दिन तूल पकड़ता जा रहा है। कहीं कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज होती है, तो कोई अभिनेता कमल हासन के पक्ष में आकर खड़ा हो जाता है।
बात यहां तक ही नहीं रूकती, इधर, हिंदू संगठन नेता कमल हासन को गोली से उड़ा देना चाहिये जैसी बात कहते हैं, तो उधर कमल हासन हिंदू संगठन के नेताओं के बयान को आधार बनाकर उन पर पलटवार करते हैं।
हाल ही में किसानों से मुलाकात करने के दौरान 62 वर्षीय कमल हासन ने कहा, ‘यदि हम सवाल करते हैं, वे हमें देश विरोधी बुलाते हैं, और जेल में डालना चाहते हैं। अब जेलों में जगह नहीं बची है, तो वे हमको गोली मारना चाहते हैं, हमको मारना चाहते हैं। लेकिन, लोकतंत्र में हर किसी को अपने मन की बात कहने का अधिकार है।’
अभिनेता कमल हासन ने कहा कि वे आलोचना के सामने खड़े नहीं हो सकते, इसलिए वह अब मुझे गोली मारने जैसी बात करते हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को कमल हासन के हिंदू आतंकवाद लिखित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा था कि कमल हासन जैसे लोगों से निपटने के लिए फांसी पर चढ़ा देने या गोली मार देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।