Home Gossip/News कंगना की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यु करेगा दीपिका पादुकोण का पुराना आशिक!

कंगना की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यु करेगा दीपिका पादुकोण का पुराना आशिक!

0
कंगना की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यु करेगा दीपिका पादुकोण का पुराना आशिक!

मुम्बई। सूचना मिली है कि डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण का पुराना आशिक निहार पंड्या जल्द ही एक बड़ी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यु करने जा रहा है।

मिली सूचना के मुताबिक निहार पंड्या कंगना रनौट अभिनीत ​फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी में बाजीराव 2 की भूमिका अदा करेगा।

बड़े पर्दे पर इस इतिहासिक किरदार को परिपक्वता के साथ निभाने के लिए निहार पंड्या काफी मेहनत कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से निहार पंड्या अपने किरदार के लिए घुड़सवारी सीख रहे हैं। और साथ ही किरदार से संबंधित अन्य अनिवार्य चीजों का अभ्यास भी कर रहे हैं।

गब्बर इज बैक निर्देशक कृष निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी का निर्माण कमल जैन और जी स्टूडियोज मिलकर रहा है। कंगना रनौट, सोनू सूद और अंकिता लोखंडे अभिनीत फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होने की संभावना है।

My ‘Ride’ for the last 2 months.. and few more to go.. ???? Loving it ! Living it ! ????????????

A post shared by Nihaar Pandya (@nihaarpandya) on

दिलचस्प बात तो यह है कि दीपिका पादुकोण का मौजूदा कथित आशिक रणवीर सिंह भी बड़े पर्दे पर फिल्म बाजीराव मस्तानी में बाजीराव का किरदार निभा चुका है।

बता दें कि दीपिका पादुकोण और निहार पंड्या ने हिमेश रेश्मिया के म्यूजिक वीडियोज में मॉ​डलिंग कर अपने मॉडलिंग कैरियर की शुरूआत की थी।