हैदराबाद। स्टाइलिश अभिनेता अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म डीजे दुवाडा जगन्नाथम का टीजर रिलीज हो चुका है।
ब्राह्मण की भूमिका : –
टीजर में अल्लू अर्जुन एक कर्मकांडी ब्राह्मण युवक की भूमिका में नजर आ रहे हैं जबकि मोहनजो दड़ो फेम नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े बिंदास युवती के किरदार में नजर आईं।
फिल्मकार हरीश शंकर निर्देशित फिल्म डीजे दुवाडा जगन्नाथम का टीजर काफी प्रभावशाली है, जो अल्लू अर्जुन के फैन्स का दिल जीतने में कामयाब होगा।
टीजर में अल्लू अर्जुन कॉमेडी के साथ अपना क्रोधित अवतार दिखाते हुए भी नजर आए हैं। वहीं, पूजा हेगड़े टीजर में मेनका की तरह अल्लू अर्जुन की भक्ति में विघ्न डालती हुई नजर आईं।
उल्लेखनीय है कि दिल राजू और शिरीश निर्मित फिल्म डीजे दुवाडा जगन्नाथम का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है।