बैंगलुरू। दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर परेशान करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद प्रताप सिम्हा को कानूनी नोटिस जारी किया है।
अभिनेता प्रकाश राज ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं भाजपा के सांसद प्रताप सिम्हा को कानूनी नोटिस भेजा चुका हूं। मैं कानूनी तरीके से उससे सवाल किया है। यदि वह इस सवाल का जवाब नहीं देता है तो उसको अदालत में चुनौती दूंगा।’
साथ ही अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा अपनी गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर बिना किसी शर्त के माफी मांगे।
नोटिस के मुताबिक भाजपा सांसद ने 2 अक्टूबर 2017 को एक ट्वीट में कहा, ‘बेटे के दुख में उदास होने की जगह, वाइफ को अकेली छोड़कर कर एक डांसर के पीछे भागने वाले श्री राज तुम्हारे पास योगी मोदी को कुछ कहने का अधिकार/वैधता/पात्रता है।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता प्रकाश राज के चार वर्षीय बेटे की मौत साल 2004 में पतंग उड़ाते समय हुए एक हादसे में हुई थी।
प्रताप सिम्हा, जो मैसूर से सांसद हैं, को गंभीर अपराधी करार देते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, ‘वह मेरे व्यक्तिगत जीवन को मुश्किल और भड़काउु बनाने की कोशिश कर रहा है। जब मैं अपने दर्द को शेयर कर रहा होता हूं, तब आप मुझ को परेशान नहीं कर सकते और मुझे परेशान करने के लिए अपने फॉलोवर्स को नहीं कह सके’।
अभिनेता के अनुसार प्रताप सिम्हा ने 3 अक्टूबर 2017 को एक न्यूज चैनल पर बोलते हुए कहा था, ‘तुम्हारा नाम कन्नड़ में प्रकाश राय है और तमिलनाडू में प्रकाश राज। तुम अपना नाम और पहचान अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार अलग अलग स्टेट में बदल लेते हो।’
बता दें कि प्रकाश राज ने सीनियर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया था। पिछले कुछ समय से प्रकाश राज निरंतर केंद्रीय सरकार पर निशाना साध रहे हैं।