मुम्बई। गोलमाल अगेन अभिनेता प्रकाश राज रविवार को बैंगलुरू में मीडिया से रूबरू हुए। इस प्रेस सम्मेलन के बाद अभिनेता प्रकाश राज का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें प्रकाश राज की ओर से अभिनेताओं का राजनीति में आना डिजास्टर कहा जा रहा था।
इस बयान को आधार बनाकर कुछ लोग कमल हासन पर निशाना साधने लगे। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने तत्काल बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का दावा करते हुए अपना पूरा बयान और मीडिया के नाम एक खुला पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया।
बयान में अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, ‘अभिनेताओं को सिर्फ इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहिये, क्योंकि वह अत्यंत लोकप्रिय हैं। यह एक तरह का डिजास्टर है। उनको समाज की दिक्कतों और मुद्दों पर एक स्पष्ट राय के साथ राजनीति में कदम रखना चाहिये, और लोगों का विश्वास जीतना चाहिये। और मुझे वोट केवल प्रशंसक के रूप में नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में करना चाहिये।’
मीडिया के नाम लिखे पत्र में प्रकाश राज कहते हैं, ‘मैं प्रेस सम्मेलन में पहुंचा था क्योंकि आप ने मुझको न्यौता दिया था, एक छत के तले पूरे मीडिया से खुला संवाद करने का। मैंने स्वीकार किया और प्रेस सम्मेलन में हाजिर हुआ। मैंने हर किसी के सवाल का जवाब दिया। लेकिन, जैसे ही मैं वापस लौटा तो देखा कि एक मीडिया पत्रकार मेरे बयान को तोड़ मरोड़ का प्रकाशित कर रहा है, जो मैंने पूरे मीडिया की मौजूदगी में दिया था। और इस स्टेटमेंट को हर मीडिया उठा रहा है।’
An open letter to the press club bengaluru …. and @ANI …what was said and what was not said.. thank you pic.twitter.com/fbCT3vjGlj
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 12, 2017
प्रकाश राज ने बैंगलुरू प्रेस क्लब से इस मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की और कहा कि मैं आपकी कार्रवाई के नतीजे का इंतजार करूंगा क्योंकि जो बयान तोड़ मरोड़ कर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में चलाया गया, वह बयान पूरे प्रेस क्लब में सामने दिया गया था।
इसके अलावा इकनॉमिक्स टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि राइट विंग के लोग उनके विज्ञापन अनुबंधों को तोड़ने के लिए पुरजोर दबाव डाल रहे हैं। बता दें कि प्रकाश राज कुछ समय से केंद्र सरकार पर निरंतर निशाने साध रहे हैं।