चेन्नई। मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘प्रेमम’ के इसी नाम की तेलुगू रीमेक में अभिनेता वेंकटेश की अतिथि भूमिका मूल फिल्म का हिस्सा नहीं है। इसे रीमेक में अलग से शामिल किया गया है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “वेंकटेश ‘प्रेमम’ में एक मजेदार अतिथि भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार मूल फिल्म का हिस्सा नहीं है। तेलुगू संस्करण के निर्माताओं ने एक नया किरदार रचा है। उन्हें लगता है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।”
चंदू मोंदेती निर्देशित फिल्म में श्रुति हासन, अनुपमा परमेश्वरन और मैडोना सेबास्टियन भी हैं। फिल्म का संगीत राजेश मुरुगेसन और गोपी सुंदर ने तैयार किया है।
-आईएएनएस