Home TV/OTT ‘नया महिसागर’ में अपरा ने केतकी की जगह ली

‘नया महिसागर’ में अपरा ने केतकी की जगह ली

0
‘नया महिसागर’ में अपरा ने केतकी की जगह ली

मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री अपरा मेहता ने धारावाहिक ‘नया महिसागर’ में केतकी दवे की जगह ले ली है। वह दादी सास की भूमिका में हैं। उनका कहना है कि धारावाहिक का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं।

अपरा ने एक बयान में कहा, “मैं ‘नया महिसागर’ का हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं। धारावाहिक दर्शकों के दिल में उतरने में सफल रहा है और मैं एक ऐसे धारावाहिक का हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं।”

apara mehta ketki dave
बिग मैजिक चैनल के इस धारावाहिक में सास-बहू के रिश्ते की कहानी है।

अपनी भूमिका के बारे में अपरा ने कहा, “मैं दादी-सास की भूमिका निभा रही हूं, जो न केवल धारावाहिक की जान है बल्कि परिवार पर उसकी मजबूत पकड़ भी है। मेरे लिए यह किरदार नया है और मैं अपने नए अवतार पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

अपरा और केतकी पूर्व में मशहूर धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में साथ काम कर चुकी हैं।

-आईएएनएस