मुंबई। बातौर निर्माता मराठी फिल्म वेंटीलेटर से वाहवाही लूट रहीं प्रियंका चोपड़ा की अगली बातौर निर्माता पंजाबी फिल्म ‘Sarvann’ दिसंबर में रिलीज होगी।
पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर के तले फिल्म बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली पंजाबी फिल्म ‘Sarvann’ आगामी दिसंबर में रिलीज होगी।”
अभिनेता अमरिंदर गिल्ल अभिनीत फिल्म का निर्माण प्रियंका चोपड़ा, अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा और दीपशिखा देशमुख ने मिलकर किया है। फिल्म के लेखक व निर्देशक करन गुलियानी हैं।
पहले इस फिल्म में दिलजीत दुसांझ को लेने की बात सामने आई थी। लेकिन, फिल्म अंग्रेज देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैसले पर पुन:विचार करते हुए अमरिंदर गिल्ल को साइन किया। -आईएएनएस