हैदराबाद। मद्रास कैफे अभिनेत्री राशि खन्ना तमिल तेलुगू फिल्म जगत में छाई हुईं हैं। अभिनेत्री राशि खन्ना के हाथ में तीन से चार फिल्में हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि राशि खन्ना पिछले दो साल में 70 से अधिक फिल्में ठुकरा चुकीं हैं।
एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित राशि खन्ना के साक्षात्कार का हवाला देते हुए तेलुगू सिनेमा डॉट कॉम ने लिखा है कि हाइपर अभिनेत्री राशि खन्ना अपने फिल्मी कैरियर में विलेन की भूमिका और एतिहासिक फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं।
गौरतलब है कि राशि खन्ना बी गोपीचंद के साथ ऑक्सीजन नामक फिल्म कर रही हैं, जिसकी शूटिंग लगभग 90 फीसद पूरी हो चुकी है। लेकिन, निर्देशक ज्योति कृष्णा और अभिनेता बी गोपीचंद के बीच कथित मतभेद की ख़बरें आ रही हैं, जिसके कारण फिल्म शूटिंग आगे खिसकने या अधर में अटकने की संभावना प्रकट की जा रही है।
इसके अलावा, अभिनेत्री तमिल फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं। तमिल में राशि खन्ना का डेब्यु शैतान का बच्चा से हो सकता है।