Home Latest News साईं धर्म तेज के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे राहुल देव

साईं धर्म तेज के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे राहुल देव

0
साईं धर्म तेज के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे राहुल देव

मुम्बई। हिंदी के अलावा पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर राहुल देव जल्द ही तेलुगू फिल्म स्टार साईं धर्म तेज के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल देव वीवी विनायक निर्देशित फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि राहुल देव वीवी विनायक निर्देशित तेलुगू फिल्म नायक में भी काम कर चुके हैं, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी, और फिल्म में लीड भूमिका राम चरण की थी।

राहुल देव ने सोशल मीडिया वेबसाइट पर खुश जाहिर करते हुए लिखा, ‘​फिल्म निर्देशक वीवी विनायक के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं। साईं धर्म तेज के साथ मेरी ​पहली फिल्म। मेरा अगला तेलुगू टॉलीवुड प्रोजेक्ट है।’

सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में साईं धर्म तेज और राहुल देव के अलावा लावण्या त्रिपाठी लीड भूमिका में नजर आएंगी। वीवी विनायक ने इस फिल्म की शूटिंग दो माह के भीतर खत्म करने की योजना बनाई है।

इसके अलावा राहुल देव टाइगर जिंदा है और एक अन्य फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेता छोटे पर्दे पर लोकप्रिय धारावाहिक इश्कबाज में भी नजर आए थे।