हैदराबाद। Sarainodu अभिनेत्री राकुल प्रीत ने अपनी अगली फिल्म ध्रुवा की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ दिन पहले राकुल प्रीत के घायल होने की ख़बर आई थी।
जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकुल प्रीत ने कहा, ‘मेरे घायल होने संबंधी ख़बर सही थी, मगर, मुझे टांगों में नहीं, नाक और कंधों में हलकी सी चोट आई थी। और मैं पूरी तरह फिट हूं, काम पर लौट रही हूं’।
गुरूवार को राकुल प्रीत ने ब्रुस ली द फाइटर को-स्टार राम चरण की अगली फिल्म ध्रुवा के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो राकुल प्रीत अपनी फिल्म ध्रुवा को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, उनके को-स्टार राम चरण शूटिंग स्थल पर लेट पहुंचे क्योंकि ट्रैफिक जाम में फंस गए थे।
इसके अलावा ट्विटर एक्टिव अभिनेत्री राकुल प्रीत ने काजल अग्रवाल को हिन्दी फिल्म दो लफ्जों की कहानी और संदीप किश्न, नित्य मेनन को तेलुगु फिल्म ओक्का अम्मई थाप्पा के लिए ऑल द बेस्ट कहा। दोनों फिल्में आज रिलीज होने जा रही हैं।