Home Regional Cinemas मणिरत्‍नम की अगली फिल्‍म राम चरण और अरविंद स्‍वामी

मणिरत्‍नम की अगली फिल्‍म राम चरण और अरविंद स्‍वामी

0
मणिरत्‍नम की अगली फिल्‍म राम चरण और अरविंद स्‍वामी

हैदराबाद। हाल ही में कार्थी और अदिति राव हैदरी के साथ फिल्‍म चेलिया की शूटिंग पूरी करके हटे फिल्‍मकार मणिरत्‍नम अपनी अगली दो भाषी फिल्‍म की तैयारी में जुट चुके हैं, जो राम चरण के साथ बनाने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इस फिल्‍म की शूटिंग जून में शुरू होने की संभावना है। अभिनेता राम चरण ने फिल्‍म के लिए अपनी तारीखें दे दी हैं, जो फिलहाल सुकुमार की पीरियड लव स्‍टोरी फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं।

फिर से स्‍क्रीन शेयर करेंगे राम चरण और अरविंद स्‍वामी

दिलचस्‍प बात तो यह है कि फिल्‍म राम चरण के साथ अरविंद स्‍वामी नजर आएंगे, जो हाल ही में रिलीज हुई राम चरण अभिनीत फिल्‍म ध्रुवा में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं।

हालांकि, इस फिल्‍म के लिए पहले महेश बाबू और नागार्जुन को अप्रोच की गई थी। लेकिन, बात न सकी। कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म में राम चरण ने आगे बढ़कर दिलचस्‍पी दिखाई है।

Like करें  FilmiKafe का Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।