चेन्नई। आधुनिक समय के अपराधियों की मानसिकता पर आधारित आगामी तमिल थ्रिलर फिल्म ‘मेट्रो’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे इसके निर्देशक आनंद कृष्णन ने लंबे समय पहले महसूस किया था।
आनंद ने आईएएनएस को बताया, “कुछ साल पहले चेन छीनने की एक घटना मेरे सामने घटी थी। खुशी की बात है कि वह प्रयास विफल हुआ था, लेकिन इस घटना में महिला गिर गई और उसे चोट लग गई। उस अवधि में वह जिस मानसिक आघात से गुजरी थी और उसके बाद के समय ने मुझे ‘मेट्रो’ बनाने के लिए प्रेरित किया।”
फिल्म के ज्यादातर कलाकार नवोदित हैं। इनमें शिरीष श्रवण, सत्या, निशांत और राजकुमार जैसे कलाकारों के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता बॉबी सिन्हा एक महत्वूपर्ण किरदार में हैं।
आनंद ने कहा, “मैं सचमुच यह समझना चाहता हूं कि वह क्या है जो लोगों को ये अपराध करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी समझ से कभी-कभी छोटी-छोटी घटनाएं बच्चों को अतिवादी कदम उठाने के लिए प्रेरित कर देते हैं। यहां तक कि जब मां-बाप अपने कॉलेज जाने वाले बच्चों को उनकी पसंद की बाइक दिलाने में भी नाकाम रहते हैं तो बच्चे अतिवादी कदम उठा लेते हैं। मैंने फिल्म में यह मुद्दा उठाया है।”
बेहद सीमित बजट में मात्र 28 दिनों में शूट की गई फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।
-आईएएनएस