सोनाक्षी सिन्‍हा AKA अकीरा की पहली झलक

0
237

मुम्‍बई। तेवर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा पूरे तेवर के साथ सितंबर में बड़े पर्दे पर दस्‍तक देने वाली हैं। जी हां, सोनाक्षी सिन्‍हा ने अपनी अगली फिल्‍म अकीरा का पोस्‍टर जारी कर दिया है।

पोस्‍टर में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा के दो मस्‍त मस्‍त नैन गुस्‍से में नजर आ रहे हैं। होंठ बंद हैं। आंख के नीचे हल्‍की सी चोट, बाल लहराते हुए।

akira poster
फिल्‍म नाम के नीचे अंग्रेजी में टैगलाइन लिखी है, किसी को बख्‍सा नहीं जाएगा। यकीनन, सोनाक्षी सिन्‍हा एआर मुरुगदास की फिल्‍म अकीरा में दबंग गर्ल बनकर सामने आने वाली हैं।

पोस्‍टर पर उकेरी तारीख के अनुसार फिल्‍म अकीरा 2 सितंबर को सिनेमा घरों में पहुंच जाएगी। हालांकि, इस पोस्‍टर पर किसी भी निर्माता कंपनी का नाम दर्ज नहीं है। केवल गजनी और हॉलीडे के निर्देशक मुरुगदास की फिल्‍म लिखा है।

ऐसे में कह सकते हैं कि यह पोस्‍टर की केवल झलक है, टीजर है, पोस्‍टर तो आना अभी बाकी है।