Home Trailer Talks अद्भुत! जबरदस्‍त! मोहनजो दरो का ट्रेलर

अद्भुत! जबरदस्‍त! मोहनजो दरो का ट्रेलर

0
अद्भुत! जबरदस्‍त! मोहनजो दरो का ट्रेलर

मुम्‍बई। छोटे पर्दे के धारावाहिक एवरेस्‍ट से रोमांचक की शिख़र को छू चुके आशुतोष गावरिकर बड़े पर्दे के लिए मोहनजो दरो की अद्भुत दुनिया लेकर आ रहे हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली मोहनजो दरो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऋतिक रोशन जबरदस्‍त एक्‍शन के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।

ट्रेलर देखकर लगता है कि आशुतोष गावरिकर ने ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की यूएसपी पुन: जन्‍म पर काम करने की कोशिश की है।


ट्रेलर से प्रतीत होता है कि ऋतिक रोशन दूसरी बार जन्‍म लेकर अपनी पिछले जन्‍म की धरती मोहनजो दरो को बचाने के लिए वर्तमान जीवन में मिलने रहे संकेतों का पीछा करते हुए मोहनजो दरो पहुंचेंगे।

और एक आम किसान का पुत्र मोहनजो दरो के सिंहासन पर बैठे कबीर बेदी को हराएगा। मगर, किस तरह हराएगा ? कहानी कहां से मोड़ खाएगी ? इसका प्रस्‍तुतिकरण कैसा होगा ? बहुत कुछ अभी भी आशुतोष गावरिकर की मुट्ठी में बंद है।

मगर, फिल्‍म का ट्रेलर देखकर लगता है कि यदि फिल्‍म की कहानी लोगों के दिलों को छू गई तो फिल्‍म बाहुबलि का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। पूजा हेगड़े के साथ ऋतिक रोशन की जोड़ी जम रही है।