चैन्ने। केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को फिल्म एस सेक्सी संबंधित मामले में अहम फैसला सुनाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को आदेश दिया कि फिल्म एस दुर्गा को 48वें आईएफएफआई में प्रदर्शित किया जाएगा।
गौरतलब है कि फिल्मकार सनल कुमार शशिधरन निर्देशित मलयालम फिल्म एस दुर्गा को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल आॅफ इंडिया से बाहर कर दिया था।
यहां एक ओर मंत्रालय के फैसले के खिलाफ फिल्मकार सनल कुमार शशिधरन ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं, दूसरी ओर सुजॉष घोष, अपूर्व असरानी और ज्ञान कुरिया जैसी फिल्म शख्सियतों ने ज्यूरी पद से इस्तीफे देकर रोष दर्ज करवाया था।
अदालत का फैसला आने के बाद सनल कुमार शशिधरन ने कहा, ‘आम तौर पर तो मैं जीत का जश्न नहीं मनाता। लेकिन, इस बार मैं खुद को रोक नहीं सकता। यह सिनेमा की जीत है। यह हमारे लोकतंत्र की जीत है। यह उन लोगों की जीत है, जिन्होंने अन्याय के खिलाफ ज्यूरी से त्याग पत्र दिए।’
बता दें कि एस दुर्गा का शुरूआती नाम सेक्सी दुर्गा था। इस फिल्म को मामी फिल्मोत्सव में भी जगह नहीं मिली थी। गत 20 नवंबर से 48वें आईएफएफआई की विधिवत शुरूआत हो चुकी है।