चैन्ने। रोजा और बॉम्बे जैसी शानदार फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता अरविंद स्वामी एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में सक्रिय हो गए हैं।
अभिनेता अरविंद स्वामी ने इस साल कई फिल्मों की शूटिंग मुकम्मल की। अब ख़बर है कि अरविंद स्वामी निर्देशक सेल्वा की अगली फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने जा रहे हैं। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
फिल्मकार सेल्वा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, ‘अरविंद स्वामी स्टाइलिश व ईमानदार पुलिस वाले की भूमिका में होंगे। फिलहाल मैं उनके चरित्र के बारे में इतना ही खुलासा कर सकता हूं।’
आगे सेल्वा ने कहा, ‘फिल्म में रितिका सिंह उनकी जोड़ीदार हैं। दर्शक पहली बार उनकी जोड़ी को साथ में देखकर निश्चित रूप से हैरान होने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरूआत में शुरू करने की योजना है।’
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण मैजिक बॉक्स फिल्म्स के एमआर गणेश करेंगे। नया साल फिल्म ‘रोजा’ के अभिनेता के लिए शानदार साबित होने की उम्मीद की जा रही है। उनकी झोली में तमिल फिल्म ‘साथुरंगा वेट्टाई-2’ और ‘बोगान’ सहित चार फिल्में हैं। -आईएएनएस