Saturday, December 21, 2024
HomeLatest Newsक्या रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 की रिलीज डेट बदली?

क्या रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 की रिलीज डेट बदली?

फिल्‍म 2.0 के एक गाने पर खर्च होंगे 5 करोड़, लेकिन, अक्षय कुमार का रिकॉर्ड बरकरार

हैदराबाद। सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार ​अभिनीत और शंकर निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 की रिलीज डेट बदलने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है। कहा जा रहा है कि साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2.0 की रिलीज डेट 25 जनवरी 2018 से खिसका दी गई है।

बता दें कि फिल्मकार शंकर के निर्देशन में बनने वाली बहु महंगी फिल्म 2.0 पहले ​2017 दिवाली पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म 2.0 को तकनीकी रूप से से सशक्त बनाने के लिए इसकी रिलीज डेट को 25 जनवरी 2018 तक आगे बढ़ाया गया था।

पर, अचानक कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि फिल्म 2.0 की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है।

लेकिन, इस बारे में फिल्म निर्माता कंपनी लाइका प्रोडक्शन्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फिल्म 2.0 की रिलीज को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विश्वास न करें और फिल्म अपनी पूर्व निर्धारित तिथि पर ही रिलीज होगी।

फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में नजर आएंगे जबकि एमी जैक्सन फिल्म में लीड भूमिका में दिखेंगी।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments