हैदराबाद। दक्षिण भारतीय अदाकारा श्रेया शरण को हाल में मुम्बई के एक रेस्टोरेंट में क्रिकेटर ब्रावो के साथ देखा गया था। उसके बाद ख़बरें आई कि अभिनेत्री श्रेया शरण क्रिकेटर ब्रावो को डेट कर रही हैं।
लेकिन, इस तरह की ख़बरों और अफवाहों पर जब दृश्यम अभिनेत्री श्रेया शरण से सवाल किया गया तो अभिनेत्री ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया।
34 वर्षीय अभिनेत्री श्रेया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं ब्रावो को डेट नहीं कर रही हैं। जो पिछले दिनों हुआ, दरअसल वह इत्तेफाकिया है। हां, मैं क्रिकेटर के साथ डिनर पर थी, लेकिन यह इत्तेफाक से हुआ था। मैं अभी सिंगल हूं।’
अभिनेता अजय देवगन के साथ काम कर चुकीं श्रेया शरण बालाकृष्णा की फिल्म गौतमीपुत्र सताकर्णी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में हेमा मालिनी भी नजर आएंगी, जो बालाकृष्णा की मां की भूमिका में हैं।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।