आॅनलाइन मीडिया प्रचार की पोल खोलती ​पंजाबी शॉर्ट फिल्म आॅनलाइन माफिया

0
187

अहमदाबाद। फिल्मकार सिमरनजीत सिंह हुंदल निर्देशित और लिखित पंजाबी शॉर्ट फिल्म आॅनलाइन माफिया में आॅनलाइन प्रचार की आढ़ में होने वाली धोखाधड़ी को बड़ी खूबसूरती के साथ बयान किया गया है।

बुधवार को शार्प 26 प्रोडक्शन्स हाउस की ओर से यूट्यूब चैनल SHARP 26 PRODUCTIONS पर रिलीज की गई पंजाबी शॉर्ट फिल्म आॅनलाइन माफिया नवोदित संघर्षरत पंजाबी गायक और सोशल मीडिया प्रचारक के इर्दगिर्द घूमती है।

दस मिनट लंबी इस फिल्म में सिमरनजीत सिंह हुंदल ने सोशल मीडिया प्रचार की आढ़ में लुट रहे नवोदित पंजाबी गायकों की स्थिति बयान करने की कोशिश की है, जो काफी हद तक सत्य भी है।

सिमरजीत सिंह हुंदल ने उस बात को कहने की कोशिश की है, जो आम तौर पर नोटिस की जाती है। दरअसल, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पंजाबी गाने ट्रेंड करते हैं, उनमें से कुछ गाने तो ऐसे होते हैं, जो किसी ने सुनने भी नहीं होते।

हालांकि, आॅनलाइन माफिया की कहानी में थोड़ा सा बनावटी टच दिखाई पड़ता है। लेकिन, इसके बावजूद भी फिल्म अपनी बात कहने में सफल होती है।