चेन्नई। तमिल सिनेमा में ऐसा पहली बार हो रहा है कि निर्देशक वेंकट प्रभु की अगली फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए पांच निर्देशक एक साथ आएंगे।
वेंकट की अगली फिल्म 2007 में आई तमिल फिल्म ‘चेन्नई 600028’ का सीक्वल चेन्नई 600028 2 : सेकंड इंनिंग्स है। रोमांचक बात यह है कि ये सभी पांच निर्देशक वेंकट के साथ सहायक के रूप में काम कर चुके हैं।
निर्माताओं ने जानकारी देते हुए कहा, “दोस्ती पर आधारित इस फिल्म आगे बढ़ेगी, क्योंकि वेंकट इसके क्लाइमेक्स के लिए उसने अपने पांच पूर्व सहायकों से संपर्क किया है। यह निर्देशक की अपने पूर्व सहायकों के साथ मित्रता को बढ़ावा देगी।”
वेंकट के साथ इस फिल्म के क्लाइमेक्स में काम करने वाले पांच फिल्मकार वेंकटेश रामकृष्णन, श्रवण राजन, श्रीपथी, चंद्रू और आर. नागेंद्र हैं। इस फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा ने दिया है।
-आईएएनएस